चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर एक सप्ताह में मांगा जवाब
चंडीगढ़, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । चुनाव आयोग ने हरियाणा में पिछले 10 साल से कोई चुनाव नहीं लड़ रहे गैर मान्यता प्राप्त 15 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी करके एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इन राजनीतिक दलों के पंजीकरण को रद्द किया जा सकता है।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सुनवाई दो से तीन सितंबर तक चंडीगढ़ स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में होगी। निर्वाचन आयोग ने सभी दलों को सुनवाई का मौका देते हुए अलग-अलग तारीख और समय भी तय किए हैं। अगर यह दल 28 अगस्त तक अपना पक्ष नहीं रखते, तो यह माना जाएगा कि इनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।
निर्वाचन आयोग ने जुलाई में भी 21 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया था। इनमें से सिर्फ छह दलों ने ही आवश्यक कागजात जमा कराए हैं। बाकी सभी 15 राजनीतिक दलों को अपना पक्ष रखने के लिए फिर से नोटिस जारी किए गए हैं।
निर्वाचन आयोग की ओर से जिन दलों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें अपना राज फ्रंट झज्जर, हरियाणा स्वतंत्र पार्टी झज्जर, राष्ट्रीय बुजुर्ग शक्ति पार्टी झज्जर, भारत (इंटीग्रेटेड) रक्षक दल गुड़गांव, भारतीय जन हित विकास पार्टी गुड़गांव, गुड़गांव रेजिडेंट पार्टी गुड़गांव, हिंद समदर्शी पार्टी गुड़गांव, कर्मा पार्टी गुड़गांव और मेरा गांव-मेरा देश पार्टी गुड़गांव शामिल हैं।
इसी तरह नेशनल जनहित कांग्रेस (एबी) गुड़गांव , समरस समाज पार्टी गुड़गांव, टोटल विकास पार्टी गुड़गांव, जनता उदय पार्टी फरीदाबाद, बेरोजगार आदमी अधिकार पार्टी फरीदाबाद, राष्ट्रीय आर्य राज सभा रोहतक, सेवा दल रोहतक, लोक परिवर्तन पार्टी (डीसी) पानीपत, हरियाणा जनरक्षक दल सोनीपत, हरियाणा कान्ति दल कुरूक्षेत्र, राष्ट्रीय कर्मयोग पार्टी करनाल और सुशासन पार्टी भिवानी को भी नोटिस दिए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
