
कुल्लू, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस ने हेरोइन की खेप बरामद की है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी गई है। नशा तस्करी का मामला गत दिवस देर शाम उस दौरान सामने आया जब थाना सदर कुल्लू की टीम फोरलेन मार्ग पर स्थित तलोगी में नाका पर मौजूद थी। पुलिस द्वारा इस दौरान पंजाब रोडवेज बस (पीबी 65 बीबी 7138) को जांच हेतु रोका गया।
पुलिस को देखते ही बस में सवार युवक घबरा गया। पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर जब उस व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 61ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक राहुल कुमार (23) पुत्र फकीर चन्द निवासी गांव व डाकघर ऐलनाबाद, बाल्मिकी चौक, वार्ड न0-2, जिला सिरसा (हरियाणा) के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी के साथ जुड़े तस्करों की तलाश में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह