Haryana

झज्जर : हुनर, हिम्मत और हौंसले से हरियाणा होगा नंबर वन : चौहान

राजकीय स्कूलों का औसक निरीक्षण करते ओएसडी हिमांशु चौहान।

झज्जर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री की पहल पर स्कूलों में डिजिटल बोर्ड, लैंग्वेज लैब, लाइब्रेरी, टैब और कम्प्यूटर लैब के प्रयोग को लेकर गुरुवार को विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी), द्वारा जिले के डीघल व बेरी के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सीधे कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया और उपर्युक्त उपकरणों बारे जानकारी ली। विद्यार्थियों से संवाद के बाद उन्होंने कहा कि हरियाणा के विद्यार्थियों में प्रतिभा है और उनके हुनर, हिम्मत और हौंसले से प्रदेश नम्बर-1 बनेगा।

डीघल के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचने पर एचसीएस अधिकारी हिमांशु चौहान का जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना व जिला परियोजना अधिकारी रितेंद्र कुमार ने स्वागत किया। चौहान बिना किसी औपचारिकता के सीधे कक्षाओं में पहुंच गए और डिजिटल बोर्ड के प्रयोग पर सीधे बात की। उन्होंने डीघल के स्कूल में 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों से ही पूछा कि रूटीन में कक्षा में कितने शिक्षक डिजिटल बोर्ड से पढ़ाते हैं।

यहां उन्होंने बच्चों से सवाल किए और छात्राओं ने डिजिटल बोर्ड पर सही उत्तर देकर शाबाशी प्राप्त की। लैंग्वेज लैब के टीचर नहीं होने पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को दूसरे स्कूल के किसी टीचर को भेजकर यहां के एक शिक्षक को प्रक्षिक्षण देने को कहा। ओएसडी चौहान ने स्कूल प्रिंसिपल की अच्छी मैनेजमेंट और बोर्ड, लाइब्रेरी के सही प्रयोग पर भी सराहना की। बाद में उन्होंने बेरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विभिन्न विषयों की कक्षाओं में जाकर छात्रों से सीधे संवाद किया।

ओएसडी ने दोनों विद्यालयों में बच्चों से मुखातिब होते हुए उन्हें 12वीं के बाद क्या करना है, इस योजना पर काम करने को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में हुनर है, हिम्मत है और हौसला है, जिसके बल पर हरियाणा नंबर वन बनेगा। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सभी अध्यापक विद्यार्थियों को डिजिटल बोर्ड पर ही पढ़ाएं और इसे बाकायदा डायरी में दर्ज भी करें। उन्होंने कहा, शिक्षा मंत्री चाहते हैं कि बच्चों को डिजिटल उपकरणों का अधिक लाभ मिले। हिमांशु चौहान ने जिला शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी शिक्षक डिजिटल बोर्ड का प्रयोग करें ताकि बच्चों को पढ़ाई करने में आसानी हो।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top