Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के धमतरी में हरियाणा की टीम ने शहर में शुरू की आवारा कुत्तों की नसबंदी

नसबंदी के लिए शहर के आवारा कुत्तों को पकड़ते हुए एजेंसी के कर्मचारी।

धमतरी , 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।आवारा कुत्तों की नसबंदी करने वाले हरियाणा की कंपनी को जब नगर निगम ने ब्लेक लिस्टेट करने की चेतावनी दी, तो कंपनी हरकत में आई। एजेंसी के कर्मचारी धमतरी पहुंचकर अब नसबंदी के लिए शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ना शुरू कर दिया है। कुत्तों की नसबंदी में कर्मचारी जुट गए है। शहर के 416 से अधिक आवारा कुत्तों का नसबंदी किया जाएगा, इसके लिए निगम की तैयारी पूरी है।

नगर निगम ने शहर में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने एवं जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवारा कुत्तों की नसबंदी अभियान शुरू कर दिया है। टेंडर व वर्क आर्डर जारी होने के लंबे समय बाद अब हरियाणा के कंपनी धमतरी पहुंचकर आवारा कुत्तों की नसबंदी में जुट गए है। 29 सितंबर को एजेंसी के कर्मचारी कुत्तों की नसबंदी के लिए शहर में घूम रहे विभिन्न चौक-चौराहों से आवारा कुत्तों को पकड़ना शुरू कर दिया है। कर्मचारी अपने समय के अनुसार पकड़े गए कुत्तों का नसबंदी करना शुरू कर दिया है। टीम के कर्मचारी पहले दिन जालीनुमा सामाग्री लेकर बड़ी संख्या में कुत्तों को पकड़ लिया है। आवारा कुत्तों को पकड़ना शुरू होने से अन्य कुत्तों में हड़कंप मच गया है। झुंड से कुत्ता टीम के लोगों को देखकर भागने लगा है। आयुक्त प्रिया गोयल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अभियान को गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाए, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पकड़े गए कुत्तों को निर्धारित शेल्टर होम में सुरक्षित रखा जाए तथा आवश्यक चिकित्सा प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें पुनः उनके मूल स्थान पर छोड़ा जाएगा।

मालूम हो कि नगर निगम का उद्देश्य पशुओं के साथ अमानवीय व्यवहार करना नहीं है, बल्कि शहरवासियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। कुत्ता नसबंदी अभियान से आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर प्रभावी नियंत्रण होगा और भविष्य में काटने जैसी घटनाओं में भी कमी आएगी। निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अभियान में सहयोग करें तथा किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top