Haryana

सीनियर नेशनल वाटर पोलो चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम का चयन

वाटरपोलो टीम के ट्रायल शुरू करवाते हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री

झज्जर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी में सोमवार को हरियाणा राज्य की सीनियर वॉटर पोलो टीम का चयन किया गया। हरियाणा वॉटर पोलो बॉयज और गर्ल्स टीम में 14-14 खिलाड़ियों को प्रदेश की टीम के लिए चुना गया है।हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष और हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में टीम के चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। अनिल खत्री ने बताया कि सीनियर नेशनल वाटरपोलो चैंपियनशिप अहमदाबाद में 13 से 17 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के स्विमर भी हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही चयनित बॉयज और गर्ल्स दोनों ही टीमों का एक कैंप लगाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें खेल किट भी प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं खिलाड़ियों के आने जाने और ठहरने की व्यवस्था भी हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से की जाएगी।खत्री ने बताया कि हरियाणा के वाटर पोलो खिलाड़ियों की टीम देशभर की टॉप-8 टीमों में शामिल है। इस बार होने जा रहे सिनीयर नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। स्विमिंग कोच एवं सलेक्शन कमेटी के सदस्य कोच साईं जाधव और पदमपाल शर्मा ने सीनियर वॉटर पोलो गर्ल्स टीम और बॉयज टीम के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के सदस्य सुरेश जून, इंस्पेक्टर विकास कादयान, बलवान कादयान, प्रवीण और कोच मोनू ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी किया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top