
पानीपत, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत जिला उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। केन्द्र अधीक्षक बिना वजह से परीक्षार्थीयों को तंग ना करें। बिना वजह के ऐसी तलाशी ना लें जिसका परीक्षा से कोई सम्बंध नही है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ऐसा कोई निर्णय नही लिया है कि महिला परीक्षार्थी के मंगलसूत्र, कड़े, चैन, बाली व इत्यादि आभूषण निकलवाएं। इसी प्रकार सिख धर्म से सम्बंधित जो परीक्षार्थी कृपाण लेकर आते हैं उसको केवल चैक कर लें उसको उतरवाना कोई जरूरी नहीं। केन्द्र अधीक्षक विवेक से काम लें और किसी की भी भावनाओं को आहत ना करें।
उन्होंने बताया कि 30 व 31 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा अलग-अलग चरणों में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को लेवल-तीन (पीजीटी-लेक्चरर) की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 14 सेंटर बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 4114 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
वहीं 31 जुलाई को लेवल-दो टीजीटी कक्षा छह से आठवीं की परीक्षा प्रात: 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 23 सेंटर बनाए गए हैं जिनमें 7082 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। लेवल- एक (पीआरटी-कक्षा एक से पांचवीं की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 2842 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
