Haryana

झज्जर : जूनियर नेशनल में हरियाणा के तैराकों ने जीते तीन स्वर्ण पदक

स्वर्ण पदक विजेता तैराक अर्जुन सिंह
स्वर्ण पदक विजेता तैराक कृष।

झज्जर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । जूनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में एक बार फिर हरियाणा के बेहतरीन प्रदर्शन करके तीन स्वर्ण पदकों सहित कुल सात पदक जीतने वाली हरियाणा की जूनियर तैराकों की टीम को हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री सहित तैराकी प्रेमियों ने बधाई दी है।

हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने शनिवार को बताया कि अहमदाबाद में तीन से सात अगस्त तक जूनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में हरियाणा के तैराकों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल सात पदक हासिल किए।

हरियाणा के तैराक कृष जैन ने 100 और 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण, 100 मीटर बैक्स्ट्रोक में रजत और 200 मीटर आईएम में कांस्य पदक हासिल किया है। वहीं, अर्जुन सिंह ने 50 मीटर बैक्स्ट्रोक में स्वर्ण, 50 व 100 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक हासिल किया है।

अनिल खत्री ने विजेता तैराकों को पदक तालिका में हरियाणा का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के तैराक हर बार नेशनल प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अगली बार इससे ही ज्यादा पदक जीतकर लाएंगे।

अनिल खत्री ने बताया कि कृष जैन और अर्जुन सिंह चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के तैराक हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान सांसद धर्मबीर सिंह के दिशानिर्देशन में हरियाणा के तैराकों को प्रतियोगी माहौल में बेहतर तैयारी करवाई जाएगी, ताकि और भी तैराक प्रदेश का नाम रोशन करने में सक्षम बन सकें।

उन्होंने कहां कि अहमदाबाद मेंं हुई प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले तैराकों का जल्द ही एक विशेष समारोह में अभिनंदन किया जाएगा। खेल प्रेमी तेजपाल दलाल और दयानंद ने भी विजेता तैराकों को बधाई दी है।

————-

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top