
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीज़न 12 में इस बार इतिहास रचने जा रहा है, क्योंकि पहली बार प्ले-इन मुकाबले खेले जाएंगे। दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में शनिवार को होने वाले इन अहम मुकाबलों में चार टीमें– हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुम्बा और पटना पाइरेट्स – मैदान में उतरेंगी, जहां हार का मतलब होगा टूर्नामेंट से विदाई।
पहला प्ले-इन मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच यू मुम्बा और पटना पाइरेट्स के बीच होगा।
पिछले सीज़न की विजेता टीम हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप दहिया ने मैच से पहले अपने इरादे स्पष्ट करते हुए कहा, “यह ‘करो या मरो’ मुकाबला है। अगर हम फोकस नहीं रहे, तो हमें घर लौटना पड़ेगा। इसलिए पूरी एकाग्रता से खेलना होगा। हमने चेन्नई में पाँच मैच गंवाए थे, लेकिन दिल्ली में वापसी की। अब टीम में लय लौट आई है। हम ट्रॉफी डिफेंड करने आए हैं, और हमारा लक्ष्य है कि फिर से फाइनल जीतें और खिताब बरकरार रखें।”
वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान नितिन रावल ने सीज़न के उतार-चढ़ाव पर बात करते हुए कहा, “हमने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन नितिन धनकर के चोटिल होने से हमें नुकसान हुआ। कुछ करीबी मैच हारे और लय टूट गई। हम टॉप-4 में जा सकते थे, पर ऐसा नहीं हो सका। फिर भी हम टॉप-8 में हैं, और ट्रॉफी जीतने का मौका अब भी बाकी है।”
अपने कोच नरेन्द्र रेड्डू की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “रेड्डू सर बहुत अलग तरह के कोच हैं। वे हमेशा हमें प्रेरित करते हैं और हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को कहते हैं। उनके साथ खेलना एक अलग अनुभव है, और पूरी टीम भी उसी जोश में है।”
दूसरे प्ले-इन मुकाबले से पहले यू मुम्बा के कप्तान सुनील कुमार ने कहा, “आखिरी लीग मैच का परिणाम निराशाजनक था, क्योंकि हम टॉप-4 में जगह पक्की नहीं कर पाए, लेकिन अब भी मौका है, और प्ले-इन्स के ज़रिए प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं। हमारा ध्यान एक-एक मैच जीतने पर होगा।”
दूसरी ओर, लगातार पाँच जीत दर्ज कर प्ले-इन्स में जगह बनाने वाली पटना पाइरेट्स के कप्तान अंकित जगलान ने कहा, “हमें हमेशा भरोसा था और प्रबंधन का पूरा समर्थन मिला। कोच ने भी कहा कि आखिरी दम तक लड़ना है। खिलाड़ियों ने अंतिम पाँच मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और इसी से हम यहां तक पहुंचे हैं। हर मैच अब भी हमारे लिए ‘डू-ऑर-डाई’ है, और हम इसी लय को जारी रखना चाहते हैं।”
————
(Udaipur Kiran) दुबे