Haryana

हरियाणा के खेल मंत्री ने पलवल में यमुना का जलस्तर बढ़ने पर किया गांवों का दौरा

ग्रामीण घबराए नहीं सावधानी बरतें, सरकार खड़ी है लोगों के साथ : खेल मंत्री गौरव गौतम

पलवल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को पलवल के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा करते हुए गंभीरता से निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे किसी भी स्थिति में घबरायें नहीं अपितु सावधानी बरतें। सरकार लोगों के साथ खड़ी है। जिला प्रशासन की टीम को साथ लेकर खेल मंत्री गौरव गौतम ने खादर क्षेत्र के दौरे की शुरुआत बागपुर गांव से की जबकि समापन थंथरी गांव में हुआ।

इस दौरान उन्होंने जलभराव वाले संभावित गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से सीधी बातचीत करते हुए स्थिति का जायजा लिया। राजूपुर-दोस्तपुर गांव में बांध की जांच करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उन्हें हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी। दौरे के दौरान उन्होंने वापसी में बागपुर गांव में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न गांवों के सरपंचों व गणमान्य लोगों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित गांवों में बिजली-पानी की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए सिंचाई विभाग पहले ही प्रबंध रखें।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यमुना में पानी बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोग हर प्रकार की सावधानी बरतें। अफरा-तफरी न मचायें। प्रशासन अच्छा काम कर रहा है और हर प्रकार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है। करीब 35 वर्ष पश्चात पलवल में इतनी अधिक बरसात हुई है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्रामीणों को जलभराव की स्थिति में हर संभव मदद देंगे।

इस दौरान उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने खेल मंत्री और ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन दृढ़ संकल्प के साथ ग्रामीणों की सेवा में जुटा हुआ है। जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। जिला प्रशासन ने दर्जनभर गांव (बागपुर, सोलडा, भोलडा, राजूपुर खादर, थंथरी, चांदहट, गुरवाडी, पहलादपुर, रहिमपुर, काशीपुर, अतवा, इंदिरानगर, मोहबलीपुर, अच्छेजा ) विशेष रूप से चिन्हित किये हैं,जिनमें जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इन गांवों में विशेष रूप से आवश्यक प्रबंध किये गए हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, भाजपा के जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, एसडीएम ज्योति, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, सिंचाई विभाग के एक्सईएन मोहित वशिष्ठ, वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र पाल राणा, पार्षद भक्ति शर्मा ,पार्षद मंयक चौधरी सहित गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top