Haryana

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने किया एमएलए हॉस्टल का दौरा, विस्तारीकरण के निर्देश

हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण एमएलए हॉस्टल का जायजा लेते हुए

चंडीगढ़, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने गुरुवार को एमएलए हॉस्टल का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को विस्तारीकरण के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान जरूरतों के अनुसार एमएलए हॉस्टल का विस्तार व नवीनीकरण किया जाना समय की मांग है।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इसके लिए एक माह के भीतर ठोस योजना तैयार करें।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि एमएलए हॉस्टल परिसर में काफी जगह पड़ी है। इस जगह का प्रयोग करते हुए यहां विधायकों व अधिकारियों की बैठक के लिए कॉन्फ्रेंस रूम व कर्मचारियों की जरूरतों के मुताबिक रिहायशी कमरे बनाए जा सकते हैं। उन्होंने एमएलए हॉस्टल परिसर का सौंदर्यीकरण, पार्किंग व्यवस्था बनाने, ठहरने की व्यवस्था, शौचालयों का अच्छे रखरखाव के भी निर्देश दिए। उन्होंने पार्क में गजीबो बनाने की भी बात कही। कल्याण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये सभी कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा करें। 15 अगस्त तक योजना का पूरा प्रारूप पेश किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top