
चंडीगढ़, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार ने आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजने के बाद आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। हरियाणा के राज्यपाल की स्वीकृति के बाद गृहसचिव सुमिता मिश्रा ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर के अवकाश पर जाने के दौरान वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है। ओपी सिंह इस समय हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी, एफएसएल मधुबन के निदेशक, एचएसबीएनसीबी के महानिदेशक पद पर तैनात हैं। ओपी सिंह 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सरकार द्वारा जारी आदेशों में यह स्पष्ट नहीं है कि ओपी सिंह इस पद पर कब तक रहेंगे।
——————-
(Udaipur Kiran) शर्मा