Haryana

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: आंगनवाड़ी हेल्परों का प्रमोशन कोटा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत

चंडीगढ़, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने निर्णय किया है कि प्रदेश में अन्य विभागों की तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आते आंगनवाड़ी हेल्परों की भी प्रमोशन की जाएगी। सरकार ने प्रमोशन कोटा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है, ताकि अनुभवी हेल्परों को आगे बढऩे का मौका मिले। प्रमोशन पूरी होने के बाद खाली पदों पर नई भर्ती की जाएगी।

हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या, हेल्परों तथा वर्करों की संख्या तथा नई भर्तियों के बारे में पूछा। इसके जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा में कुल 25 हजार 962 आंगनवाड़ी केंद्र हैं। इन केंद्रों के लिए 25 हजार 962 वर्कर और 25 हजार 450 हेल्पर के पद स्वीकृत हैं। फिलहाल प्रदेश में 23 हजार 106 वर्कर और 20 हजार 641 हेल्पर ही काम कर रहे हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों के खाली पदों को भरने का प्रस्ताव विभाग के पास काफी समय से विचाराधीन था। भारत सरकार के अगस्त 2022 के दिशा-निर्देश के मद्देनजर, नियुक्ति के लिए भर्ती नियमों के कारण भर्ती प्रक्रिया अटकी रही। अब सरकार इसे शुरू करने जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top