Haryana

स्कूलों में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच करवाएगी हरियाणा सरकार

चंडीगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करवाने का फैसला किया है। छात्रों को बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर छात्रों, शिक्षकों व मिड-डे-मील वर्कर के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। साथ ही छात्राें काे संतुलित आहार के बारे जागरूक किया जाएगा।

मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीएम पोषण के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच और आईएफए एवं कृमिनाशक दवाइयों का वितरण किया जाए। साथ ही मानसून सीजन में छात्राें काे सही खानपान के लिए जागरूक करने और स्कूल में खाना बनाने वाली रसोई की सफाई व रखरखाव ठीक करने के निर्देश दिए गए। निदेशक की ओर से हिदायत दी गई है कि स्कूलों में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एनीमिया, आईएफए संतुलित आहार के महत्व और स्वच्छता के संबंध में स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएं। शिक्षकों को आईएफए और कृमिशनाक के बारे जागरूक करें, ताकि छात्र उनका सेवन करें, इन्हें फेंके नहीं। निर्देश में कहा गया कि पीएम पोषण अभियान के अंतर्गत डीईईओ स्कूल स्तर पर कार्यान्वयन, शिक्षक प्रशिक्षण के साथ स्थानीय चुनौतियों के समाधान और स्कूली छात्रों की भागीदारी को लेकर कार्ययोजना तैयार करेंगे। यही नहीं योजना के तहत भोजन तैयार करने वाले रसोइया व सहायकों के स्वास्थ्य की भी जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य जांच के दौरान सीडब्ल्यूएसएन छात्रों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top