चंडीगढ़, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा में सरकार 23 सितंबर को शहीदी दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन करके शहीदों का सम्मान करेगी। सरकार ने 23 सितंबर को पूरे प्रदेश में हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस मनाए जाने का ऐलान किया है। सोमवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री के निर्देश को लेकर एक ऑर्डर भी जारी किया गया है।
इसमें लिखा है कि सरकार ने फैसला किया है कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 23 सितंबर का दिन ‘हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस’ के रूप में मनाया जाए। इस दिन प्रत्येक जिले में जनसभाएं, समारोह, गोष्ठियां आयोजित करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाए।
शहीदों के परिवारों और युद्ध में वीरता पुरस्कार पाने वालों को स्मृति चिह्न आदि भेंट कर सम्मानित किया जाए। इस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों एवं कारगिल युद्ध के योद्धाओं को भी आदरपूर्वक आमंत्रित किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
