Haryana

हरियाणा सरकार ने विज़न 2047 दस्तावेज के लिए प्रदेश वासियाें से मांगे सुझाव

चंडीगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान हरियाणा के विकास को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विज़न 2047 दस्तावेज़ तैयार कर रहा है। इस दस्तावेज के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आने वाले वर्षों में हरियाणा विकास और नवाचार के नए प्रतिमान स्थापित करे।

इस संबंध में सरकारी प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि विज़न दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया को अधिक सहभागी और व्यापक बनाने के लिए जन परामर्श सर्वेक्षण में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने एक पोर्टल विकसित किया है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपने विचार, सुझाव और अपेक्षाएं सीधे साझा कर सकते हैं, जो इस महत्वपूर्ण दस्तावेज़ का हिस्सा बनेंगी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस पोर्टल का लिंक एनआईसी की ओर से बीएएमएस, वित्त विभाग, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सभी उपायुक्तों और हरियाणा राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की वेबसाइट पर भी साझा किया जाएगा। सभी नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि अपने मूल्यवान सुझाव इस जन परामर्श सर्वेक्षण में शामिल करने की कृपा करें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top