-तीन चरणों में मिलेगा डीए का लाभ
चंडीगढ़, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का फैसला किया है। इस फैसले से एनएचएम के करीब 14000 से अधिक कर्मचारियों को लाभ होगा।
मिशन निदेशक एनएचएम हरियाणा द्वारा जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों को तीन चरणों में डीए का लाभ मिलेगा। एक जनवरी 2024 से डीए 230 फीसदी से बढक़र 239 फीसदी, एक जुलाई 2024 से 239 फीसदी से बढक़र 246 फीसदी और 01 जनवरी 2025 से 246 फीसदी से बढक़र 252 फीसदी मिलेगा। सरकारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह राहत उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगी जिन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी या जो ऐसे ही मामलों में याचिकाकर्ता हैं। यदि कोर्ट भविष्य में आदेश पलटता है तो उन्हें दी गई राशि वापस करनी होगी।
सरकार के इस फैसले से हजारों एनएचएम कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलेगी। कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से इस फैसले का इंतजार कर रहे थे और अब उनकी मांग आंशिक रूप से पूरी हुई है। कर्मचारी संगठनों ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कर्मचारियों को यह राहत लंबे संघर्ष और कोर्ट आदेशों के बाद मिली है। इससे कर्मचारियों को काफी मदद मिलेगी। इसे लेकर कर्मचारी लगातार संघर्ष कर रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
