Haryana

हरियाणा सरकार का दावा- कानून व्यवस्था मजबूत व अपराधों में आई कमी

नशा माफिया और गैंगस्टरों पर की जा रही कड़ी कार्रवाई

वर्ष 2023 से अब तक एसटीएफ ने 433 मोस्टवांटेड पकड़े

चंडीगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा में कांग्रेस के आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी का दावा किया जाने के बाद सरकार ने राज्य की क्राइम रिपोर्ट पेश करते हुए दावा किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था मजबूत है और आपराधिक घटनाओं में भारी कमी दर्ज की गई है। एसटीएफ हरियाणा ने वर्ष 2023 से अब तक 433 मोस्ट वांटेड, 248 गैंगस्टर और गैंग सदस्य व 792 जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि अपराध दर को लेकर दिए गए कांग्रेस के बयान भ्रामक व तथ्यहीन हैं। कांग्रेस जनता में भय का माहौल पैदा करने और गुमराह करने का काम कर रही है। विपक्ष के नेता यदि एक बार पुलिस विभाग के वर्ष 2004 से 2014 तथा 2014 से 2024 के जारी किए गए तथ्यात्मक आंकड़े देख लेते तो शायद वे इस तरह की बयानबाजी नहीं करते।

सरकारी प्रवक्ता ने हरियाणा राज्य क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़े साझा करते हुए बताया कि वर्ष 2004—14 के बीच अपराधों में औसतन वार्षिक वृद्धि अधिकतम 18.69 प्रतिशत रही थी, जबकि 2014 से 2024 के बीच स्नैचिंग को छोडक़र अधिकतर मामलों में यह वृद्धि माइनस (—) में रही, जो कांग्रेस के 10 वर्षों के समय हमेशा प्लस में रही थी। प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2004 में हत्या के 733 मामले दर्ज हुए थे जो वर्ष 2014 में बढक़र 1106 मामले हो गए और इस प्रकार इनमें वार्षिक वृद्धि 3.81 प्रतिशत दर्ज की गई। वर्ष 2014 में अत्याधिक 1106 मामले थे तो वर्ष 2024 में 966 दर्ज किए गए जिसकी वार्षिक वृद्धि प्रतिशता —1.22 रही।

उन्हाेंने बताया कि वर्ष 2023 और 2024 के वार्षिक आंकड़ों की तुलना से भी स्पष्ट है कि मामलों में कमी आई है। डकैती के मामलों में 31.98 प्रतिशत, बलात्कार के प्रयास के मामलों में 53.82 प्रतिशत की गिरावट, छेड़छाड़/यौन उत्पीड़न के मामलों में लगभग 35 प्रतिशत संगठित डकैती मामलों में 38.17 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में 31.97 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई।

एसटीएफ हरियाणा ने वर्ष 2023 से अब तक 433 मोस्ट वांटेड (इनामी बदमाश), 248 गैंगस्टर और गैंग सदस्य व 792 जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ हरियाणा ने वर्ष 2024-2025 तक मुठभेड़ के संबंध में कुल 22 मामले दर्ज किए हैं। एसटीएफ ने विदेशों में सक्रिय कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध भी मजबूती से मोर्चा संभाला है। एसटीएफ ने केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से 83 लुक आउट सर्कुलर, 37 रेड कार्नर नोटिस, इंटरपोल संदर्भ 27, पासपोर्ट निरस्तीकरण 21, इसके अलावा ऐसे 9 अपराधी जो विदेश में फरार थे और हरियाणा में जघन्य अपराध करवा रहे थे, उन्हें एसटीएफ हरियाणा द्वारा अब तक सफलतापूर्वक डिपोट करके वापस हरियाणा लाकर गैंगों को नष्ट किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top