Haryana

हरियाणा कांग्रेस ने ‘हस्ताक्षर अभियान’ की अंतिम तिथि बढ़ाई

-कांग्रेस ने सांसदों-विधायकों को दिया लक्ष्य

-अब 30 अक्तूबर तक जुटाने होंगे हस्ताक्षर, जिलावार तय हुई जिम्मेदारियां

चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा कांग्रेस ने अपने राज्यभर में चल रहे वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने अभियान की अंतिम तारीख 15 अक्तूबर से बढ़ाकर 30 अक्तूबर कर दी है। साथ ही, पार्टी के सांसदों, विधायकों और जिला पदाधिकारियों को तय संख्या में हस्ताक्षर जुटाने का स्पष्ट लक्ष्य भी सौंपा गया है।राव नरेंद्र सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और वोट चोरी के खिलाफ जनता को जागरूक करने का बड़ा प्रयास है। अब यह सुनिश्चित किया गया है कि हर स्तर के नेता और कार्यकर्ता अपने लक्ष्य के अनुरूप हस्ताक्षर जुटाकर 30 अक्तूबर तक फॉर्म जमा करें। पत्र के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हर स्तर के नेताओं के लिए हस्ताक्षरों की संख्या निर्धारित की है। पत्र में कहा गया है कि सभी संबंधित पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस दिशा में सक्रियता दिखाएं और समय सीमा के भीतर अपने फॉर्म या तो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के माध्यम से या सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवाएं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top