Haryana

हरियाणा के कालेजों में 19 सितंबर तक हाेंगे दाखिले

-49 फीसदी सीटें खाली रहने पर दोबारा खोली पोर्टल

चंडीगढ़, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद प्रदेश के कॉलेजों में सीटें नहीं भर रही हैं। जिसके चलते स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने एक बार फिर ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है। यह फैसला उन विद्यार्थियों के लिए राहत लेकर आया है, जो किसी कारणवश अब तक दाखिला लेने से वंचित रह गए थे। पोर्टल 19 सितंबर तक खुला रहेगा। उच्चतर शिक्षा विभाग इससे पहले भी कई बार दाखिलों के लिए तिथि बढ़ा चुका है।

आंकड़ों के मुताबिक, इस सत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की 61 प्रतिशत और अंडर ग्रेजुएट की 49 प्रतिशत सीटें खाली रह गई हैं। पिछले सत्र की तुलना में भी दाखिले गिरे हैं। बीते सत्र में यूजी और पीजी कोर्स में करीब 1.57 लाख दाखिले हुए थे, जबकि इस बार केवल 1.39 लाख सीटें ही भर पाई हैं। इसे लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने 10 दिन पहले नाराजगी जताई थी। सरकारी कॉलेजों की आवश्यकता और मांग को देखते हुए नए कोर्स और विषय शुरू किए गए। करीब 101 नए कोर्स और 33 नए विषयों की शुरुआत की गई है।

विभाग द्वारा फिर से पोर्टल खोल दिया गया है। ऐसे विद्यार्थी जो अभी तक दाखिला नहीं ले पाए हैं, वे कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण एवं आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद संबंधित कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों की जांच करवानी होगी। प्रवेश प्रक्रिया प्रतिदिन के आधार पर की जाएगी, इसलिए ऑनलाइन आवेदन के तुरंत बाद अपने कॉलेज से संपर्क करें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top