Haryana

हरियाणा सीईटी परीक्षा: पंचकूला कंट्रोल रूम में 26 स्क्रीन और 50 लैपटॉप से लाइव मॉनिटरिंग

पंचकूला में बनाया कंट्राेल रूम

चंडीगढ़, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा में ग्रुप सी के लिए आयोजित सीईटी परीक्षा के दौरान हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने एआई तकनीक का उपयोग कर प्रदेश भर के 1,338 परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी की। पंचकूला में स्थापित प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम में 26 बड़ी स्क्रीन और 50 लैपटॉप के माध्यम से दो दिनों तक चार चरणों में हुई परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग की गई।

आयोग के सचिव विनय कुमार ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया है।

जिला स्तर पर जहां अलग-अलग मॉनिटरिंग सेंटर बनाए गए, वहीं पंकूचला में पूरे प्रदेश का मॉनिटरिंग सेंटर बनाया गया। उन्होंने बताया कि यहां प्रत्येक स्क्रीन को जिलों के हिसाब से अलॉट किया गया है। एक स्क्रीन पर एक समय में नौ से दस कैमरों को लाइव देखा गया। प्रत्येक 15 सैकेंड के बाद कैमरे दूसरे सेंटर में शिफ्ट करके प्रत्येक केंद्र को पंचकूला में लाइव देखा गया है।

उन्होंने बताया कि पंचकूला कार्यालय में लाइव स्ट्रीमिंग की जांच के लिए 100 से अधिक प्रोफेशनल को तैनात किया गया। पंचकूला कंट्रोल रूप में लाइव स्ट्रीमिंग के अलावा बायोमैट्रिक हाजिरी का डेटा भी लगातार अपडेट किया गया है। रविवार को हुई तीसरे व चौथे चरण की परीक्षा के दौरान सामान्य उपस्थिति 90 प्रतिशत से अधिक रही है। इससे पहले की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की उपस्थिति औसतन 75 प्रतिशत रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top