
अभिनेता हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सिला’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर ओमंग कुमार कर रहे हैं, जो ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैसी सराही गई फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। ‘सिला’ एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा है, जिसमें हर्षवर्धन राणे पहली बार सादिया खतीब के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों की फ्रेश जोड़ी को लेकर दर्शकों में खास उत्साह है। अब फिल्म ‘सिला’ से हर्षवर्धन की एक नई झलक सामने आई है, जिसमें उनका अंदाज़ बेहद इंटेंस और दमदार नजर आ रहा है। ये लुक दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा रहा है।
हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘सिला’ के सेट से एक खास अनुभव शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, सिला की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीक्वेंस में मुझे अपने करियर में पहली बार चोट लगी। अब मुझे अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और टॉम क्रूज़ जैसे सितारों के लिए और भी ज़्यादा सम्मान महसूस हो रहा है, जो सालों से ऐसे सीन करते आ रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा, धन्यवाद ओमंग कुमार सर, मेरे अंदर के उस पहलू को बाहर लाने के लिए, जिसके बारे में शायद मैं खुद भी नहीं जानता था। हर्षवर्धन का यह जज्बा उनके किरदार और फिल्म के प्रति समर्पण को बखूबी दर्शाता है।
हाल ही में रिलीज़ हुए ‘सिला’ के पोस्टर में हर्षवर्धन राणे एक बेहद इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं, खून से लथपथ चेहरा और आंखों में गुस्से की झलक इस बात का इशारा करती है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट में ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करणवीर मेहरा भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे, वहीं इप्सिता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। ‘सिला’ के अलावा हर्षवर्धन राणे के पास ‘एक दीवाने की दीवानियत’ नाम की एक और रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन मिलाप मिलन कर रहे हैं। इस फिल्म में हर्षवर्धन पहली बार सोनम बाजवा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
