HimachalPradesh

बल्क ड्रग पार्क से रोजगार के अवसर सृजित होंगे : हर्षवर्धन चौहान

उद्योग मंत्री बैठक की अध्यक्षता करते हुए

शिमला, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचपीबीडीपीआईएल) की उच्च स्तरीय समिति की 10वीं बैठक की अध्यक्षता की और समिति की 9वीं बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की।

बैठक में कॉमन स्टीम परियोजना जिसमें टर्बाइन पावर जनरेशन और स्टीम डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क शामिल है, के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। विभिन्न निविदा कंपनियों ने वर्चुअल माध्यम से अपने तकनीकी सवाल रखे, जिनका समाधान बैठक में ही समिति द्वारा किया गया। इस निविदा की अनुमानित लागत 300.28 करोड़ रुपये है।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि बल्क ड्रग पार्क का मुख्य उद्देश्य राज्य में फार्मा उद्योग के लिए विश्वस्तरीय आधारभूत सुविधाएं तैयार करना है, जिससे उत्पादन लागत घटेगी, फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और देश की आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

उन्होंने निवेशकों की समस्याओं के त्वरित समाधान और परियोजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक में निदेशक उद्योग एवं बल्क ड्रग पार्क के लिए गठित राज्य कार्यान्वयन समिति के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. यूनुस ने परियोजना की प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आर. डी. नजीम, हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम की प्रबंध निदेशक रिचा वर्मा, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तिलक राज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top