
जींद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । तीरंदाजी में गोल्ड, सिल्वर मेडल जीतकर मंगलवार को पहुंचे नचार खेड़ा गांव के हर्षिल का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। शहर से खुली जीप में डीजे के साथ आतिशबाजी करते हुए बाइकों के काफिले के साथ गांव तक लेकर गए। हर्षिल ने बताया कि उसको तीरंदाजी में 30 मीटर में गोल्ड वह 20 मीटर में सिल्वर मेडल मिला है। हैदराबाद में केवीएस 54वीं नेशनल सपोट्र्स आर्चरी अंडर 17 का आयोजन हुआ। 18 से 23 अगस्त तक प्रतियोगिता हुई। नरवाना में कोच प्रवीण मालिक से तीरदांजी अकादमी में अपना प्रशिक्षण करते हैं। पिता सुनील कुमार ने बताया कि बेटा दो मेडल एक साथ जीतकर आया है, तो उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है। पहले भी नेशनल में एक मेडल हर्षिल जीत चुका है। अब उनके बेटे व पूरे परिवार का सपना है कि वह ओलंपिक में खेले और बेहतरीन प्रदर्शन कर गांव व देश का नाम रोशन करें। सरपंच धर्मवीर ने बताया कि पूरे गांव को खुशी है कि हर्षिल ने नचार खेड़ा, उचाना क्षेत्र का नाम रोशन किया है। युवा खेलों में अपना योगदान देते हुए गांव का नाम पूरे देश में रोशन करें। गांव में खेलों के प्रति गांव के युवाओं का रुझान बहुत अच्छा है। गांव में खेलने वाले युवाओं के लिए खेल मैदान की व्यवस्था की गई है। हर्षिल ने मेहनत की और आज मेहनत की बदौलत वह गोल्ड ए सिल्वर मेडल जीतकर लाया है।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
