Uttar Pradesh

अमेरिका व अन्य विदेशी सामानों को नहीं बिकने देंगे : हर्ष वर्धन सिंह

अमेरिका व अन्य विदेशी सामानों को नहीं बिकने देंगे:हर्ष वर्धन सिंह
अमेरिका व अन्य विदेशी सामानों को नहीं बिकने देंगे:हर्ष वर्धन सिंह
अमेरिका व अन्य विदेशी सामानों को नहीं बिकने देंगे:हर्ष वर्धन सिंह
अमेरिका व अन्य विदेशी सामानों को नहीं बिकने देंगे:हर्ष वर्धन सिंह
अमेरिका व अन्य विदेशी सामानों को नहीं बिकने देंगे:हर्ष वर्धन सिंह

स्वदेशी जागरण मंच,सम विचार संगठनों, संस्थाओं ने विदेशी सामानों को लेकर फूंका ट्रंप का पुतला

हरदोई,11 अगस्त (Udaipur Kiran) । विदेशी वस्तुओं को अमेरिका अपनी नीतियों से बंधुआ नहीं बना पाएगा, अब ये नया भारत है गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है। प्रतिबंध लगाकर अमेरिका चाहता है कि वह भारत में व्यापार कर ले,कतई नहीं होने देंगे। जन जागरण अभियान चलाकर कंपनियों और विदेशी वस्तुओं के सामान का बहिष्कार करके बंद कराया जाएगा उक्त विचार सिनेमा चौराहा स्थित सोल्जर बोर्ड चौराहा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन व विदेशी सामानों का दहन करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत समन्वयक हर्षवर्धन सिंह ने व्यक्त किए।

स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में सम विचार संगठनों,स्वयं सेवी संस्थाओं ने सोल्जर बोर्ड चौराहा पर एकत्र होकर अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के विरोध में विदेशी सामानों का बहिष्कार करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका, साथ ही विदेशी सामानों की होली जलाई। इस अवसर पर प्रांत समन्वयक हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि अब अमेरिका व अन्य देशों की दादागिरी हर भारतीय बर्दाश्त नहीं करेगा। अपनी नीतियों में बांधकर अपनी नीति के अनुसार व्यापार नहीं कर सकेंगे, अब पहले वाला भारत नहीं जो धमकियों से डर जाएगा।

जिला संयोजक अवनीश द्विवेदी ने कहा कि आगे जन जागरण करके विदेशी सामानों और स्वदेशी सामानों की सूची सभी को वितरित की जाएगी और स्वदेशी सामानों के उपयोग करने की अपील की जाएगी। नगर संयोजक शिव सेवक गुप्ता ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच अपनी अग्रिम योजनाओं में जन जागरण कर जनपद में स्थापित अमेरिकी और विदेशी कंपनियों के सामानों का बहिष्कार करते हुए स्वदेशी अपनाने की अपील करेगी और इन कंपनियों को जनपद में व्यापार बंद करने के लिए विवश किया जाएगा। इसके लिए सभी व्यापारिक संगठनों से वार्ता कर ली गई है।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्री कृष्ण शास्त्री , हरदोई पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार अग्निहोत्री,सेवा भारती के सुधीर अवस्थी,भाजपा जिला अध्यक्ष महिला सभा अलका गुप्ता,मधुबाला गुप्ता,पतंजलि योग समिति प्रभारी विनीता पांडे, बहादुर बेटियां फाउंडेशन की संस्थापिका कुसुम लता गुप्ता,महिला मोर्चा,पम्मी त्रिपाठी संरक्षक महिला विंग स्वदेशी जागरण मंच,सुशील द्विवेदी विहिप,अशोक सिंह आजाद गौ सेवा गतिविधि, डॉ पुष्पेंद्र शुक्ला,रामकृपाल सिंह,आशुतोष बाजपेई आजाद,जितेंद्र सिंह,आदि विभिन्न सामाजिक संगठनों और सम विचार संगठनों के पदाधिकारी और देश प्रेमी जन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top