




हरदोई, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) स्वामी कल्याणानन्द महाविद्यालय न्योरादेव हरदोई में पुरातन छात्र परिषद की साेमवार काे बैठक हुई। महाविद्यालय के संस्थापक हर्ष वर्धन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया, जबकि पुरातन छात्रों ने सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की।
इस अवसर पर हर्ष वर्धन सिंह ने कहा कि पूर्व छात्र अपनी अंतर्मुखी प्रतिभा से राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि यह कालेज सिर्फ शिक्षा का केंद्र ही नहीं बल्कि जीवन की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में आपके साथ जुड़ा हुआ है।
उन्हाेंने आगे कहा कि इस छात्र परिषद के गठन का मुख्य उद्देश्य सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय से जोड़ने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत यहां से निकले हुए छात्रों का आपस में परिचय कराना व उन्हें एक साझा मंच देना है, जिसके माध्यम से वह अपनी प्रतिभा से राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभा सकें।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अभ्यर्थियाें ने छात्र जीवन के अपने खट्टे मीठे अनुभवों को साझा किया और अगली बैठक की तिथि तय कर लक्ष्यों को सुनिश्चित किया।
बैठक में कालेज परिवार से मृदुला सिंह, संदीप सिंह, रजनीश यादव, इन्द्रमोहन, अमित दीक्षित, विकास, विवेक, चिकित्सा परिवार से जुड़े छात्र जावेद, अभिषेक यादव, शिवा, मणि सिंह, जूली देवी, आस्था सिंह, अंकिता सिंह, अंजली सिंह, शोभित सिंह, आदर्श प्रताप सिंह, जगराम, देवेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना