
पूर्वी चंपारण, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले मुखिया पुत्र को गिरफ्तार किया है।दरअसल मुखिया पुत्र का हर्ष फायरिंग करने वाला वीडियो कुछ दिन से वायरल था,जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी युवक गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक पिपरा थाना क्षेत्र के महुआवा पंचायत के मुखिया का बेटा कृष्णनंदन सहनी है। पिपरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में युवक को गोली लोड कर फायरिंग करते देखे जाने के बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को इसकी जानकारी दी गई,उनके निर्देश पर त्वतरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक कृष्णनंदन सहनी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
