Bihar

हरनौत के बीडीओ ने की समीक्षा बैठक में चुनाव की तैयारी

नालंदा, बिहारशरीफ 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बी डी ओ) डॉ .पंकज कुमा र की अध्यक्षता में दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया । पहली बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई जिसमें वाहन कोषांग की समीक्षा की गई।

इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों , सेक्टर अधिकारियों , मतदान सामग्रियों और सुरक्षा बलों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित और समय पर पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वाहन प्रबंधन से जुड़ी सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। वहीं दूसरी बैठक स्वच्छता अभियान से संबंधित थी जिसमें आगामी छठ पर्व को लेकर घाटों की सफाई पर विशेष चर्चा की गई।

इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि स्वच्छताकर्मी सभी छठ घाटों की सफाई कार्य समय पर पूरा करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो । उन्होंने कहा कि छठपर्व लोक आस्था का महापर्व है,इसलिए इसकी तैयारी में किसी प्रकारकी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top