Uttar Pradesh

सनातन संस्कृति का प्रतीक हरियाली तीज : अनिल दीक्षित

जिलाध्यक्ष ने महिला मोर्चा के साथ तीज त्यौहार मनाते हुए

कानपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में भारतीय जनता पार्टी उत्तर जिले के नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में कानपुर उत्तर की महिला पदाधिकारियों व महिला मोर्चा की महिलाओं ने जिला भाजपा कार्यालय में हरियाली तीज का महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया । यह जानकारी बुधवार को उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बतौर मुख्य अतिथि दी।

जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि तीज त्यौहार को धूमधाम से मनाते हुए सनातन संस्कृति का प्रतीक उत्साह उमंग और खुशी के त्यौहार को महिला कार्यकर्ताओं ने भजन गाकर शुभारम्भ किया। इसके बाद ढोलक मंजीरे की थाप पर लोक गीतों को गाकर उत्साह और उमंग से हरियाली तीज मनाई गई। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर और मां पार्वती को समर्पित यह उत्सव आप सभी के जीवन में खुशियां लाए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रंजीता पाठक,सीमा एमबीए,आशा पाल, ऋचा सक्सेना, सरोज सिंह, सीमा तिवारी, ममता कुमारी, शिल्पी सोनकर, अनीता चतुर्वेदी, अनीता सोनी ,आशा देवी, नर्मदा पांडे, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, अवधेश सोनकर, आकाश शुक्ला, प्रमोद विश्वकर्मा, दीपक सिंह, मनीष त्रिपाठी, प्रशांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top