Uttrakhand

हरियाली देवी मंदिर में चोरी का चार दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

रुद्रप्रयाग, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवासू में हरियाली देवी मंदिर से लाखों रुपये के गहने व छत्र चोरी करने वाले चोरों का चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों की तहरीर पर राजस्व पुलिस जांच में जुटी है, पर अभी हाथ खाली हैं। घटना के बाद से गांव सहित पूरे क्षेत्र में दहशत बनी है।

नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने प्रशासन ने गांवों में काम करने वाले बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की है। बीते बुधवार रात्रि को नवासू गांव के मध्य में स्थित हरियाली देवी मंदिर में अज्ञात चोरों ने सभामंडप और गर्भगृह के ताले तोड़कर सोने की तीन चेन, झुमक, मांगटीका और नथ सहित आठ किलो चांदी के छत्र चोरी किये थे।

घटना का पता बृहस्पतिवार सुबह लगा था। ग्रामीणों के अनुसार, चोरी हुई सामग्री की लागत करीब 15 लाख रुपये है। ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस को सूचना दी थी, जिस पर राजस्व उप निरीक्षक ने मौके का निरीक्षण करते हुए तहरीर के आधार पर अज्ञात चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन चार दिन भी बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। राजस्व उप निरीक्षक प्रवीण कुमार चातुरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

दूसरी तरफ घटना के बाद से गांव सहित पूरे क्षेत्र में दशहत बनी है। ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन ने गांवों में फेरी व मजदूरी करने वाले बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की है। इधर, नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य मनमोहन सिंह रौथाण और ग्राम प्रधान अंजना देवी ने कहा कि जिलाधिकारी से भेंट कर जांच को रेगुलर पुलिस से कराने की मांग की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top