HimachalPradesh

हरीश वैद्य बनें मंडी सिटीजन काउंसिल के नए अध्यक्ष

मंडी नागरिक सभा के चुने गए नए अध्यक्ष हरीश वैद्य का माला पहना कर स्वागत करते हुए प्रतिनिधि।

मंडी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । सात सौ सदस्यों वाली मंडी नागरिक सभा ने रविवार को अपनी आम सभा में नया अध्यक्ष चुन लिया है। हरीश वैद्य अब मंडी नागरिक सभा के अध्यक्ष होंगे। रवि कांत वैद्य ने चुनाव अधिकारी की जिम्मेवारी निभाते हुए हरीश वैद्य को नया अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान किया। पैंतीस साल पुरानी नागरिक सभा मंडी के इन चुनावों में लगभग 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर मंडी नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट, पार्षदगण, सरदार पटेल विश्वविद्यालय की पूर्व प्रति कुलपति डॉ अनुपमा सिंह समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान 1990 में हुए मंडी गोलीकांड के बाद मंडी नागरिक सभा का गठन हुआ था। नौ साल तक लगातार नागरिक सभा के अध्यक्ष रहे ओ पी कपूर ने अपनी कार्यकारिणी को भंग करने का ऐलान किया तो नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया आरंभ हुई। निवर्तमान महासचिव हरीश वैद्य का नाम प्रस्तावित हुआ और उसका अनुमोदन भी हुआ मगर निवर्तमान अध्यक्ष ओ पी कपूर को ही बनाए रखने के लिए संविधान में संशोधन करने की मांग भी उठी। चूंकि कार्यकारिणी भंग हो चुकी थी ऐसे में किसी तरह का संशोधन हो पाना संभव नहीं था ऐसे में ओ पी कपूर के नाम का प्रस्ताव तो आया मगर निर्वाचन अधिकारी ने इसे संविधान के अनुरूप न बताते हुए हरीश वैद्य को नया अध्यक्ष चुने जाने का एलान कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top