
मंडी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन मंडी जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पेंशनर भवन हॉस्पिटल रोड मंडी में जिला प्रधान हरीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला की 15 खंडों के प्रधान सचिवों के अतिरिक्त राज्य कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। मंडी जिला के प्रधान हरीश शर्मा ने कहा कि वे पेंशनरों के लंबित वित्त मामलों के भुगतान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से कई बार मिले लेकिन हर बार आश्वासन के अतिरिक्त अभी तक कुछ भी नहीं मिल पाया है।
उन्होंने कहा कि सितंबर माह में प्रदेश सरकार को पेंशनरो की समस्याएं हल करने के लिए समय दिया गया था। परंतु सरकार की टालमटोल नीति की वजह से अब मजबूर होकर अक्टूबर माह में सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल के पेंशनरों का सब्र अब टूट चुका है । क्योंकि न तो अभी तक डीए मिल रहा है न ही मेडिकल बिलों का भुगतान हो रहा है। इसके अलावा 2016 से 2022 तक के सेवानिवृत कर्मचारियों के वित्तीय लाभ भी नहीं मिल पा रहे हैं। इसलिए सरकार की बेरुखी से आहत होकर उम्र के आखिरी पड़ाव पर संघर्ष के लिए उतरना पड़ रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
