
ऊना, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का में सीनियर असिस्टेंट के पद् पर सेवाएं देने के वाले हरीश कुमार 31 अक्तूबर को सेवानिवृत होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने लगभग 25 साल अपनी सेवाएं दी हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में नाॅन-टीचिंग स्टाफ में उनका सेवा कार्यकाल 13 वर्ष के करीब हुआ है। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडसाला के हरीश कुमार ने वर्ष 2000 में डीएवी पब्लिक स्कूल ऊना में क्लर्क के रूप में नौकरी शुरू की थी। जिसके बाद वर्ष 2012 में हिमाचल सरकार ने इन्हें रावमापा टक्का में क्लर्क के रूप में तैनाती दी। जिसके बाद वर्ष 2017 में ये पदोन्नत होकर जूनियर असिस्टेंट बने।
इनकी सराहनीय सेवाओं और वरिष्ठता को देखते हुए सरकार ने इन्हें वर्ष 2022 में सीनियर असिस्टेंट बनाया। अब 31 अक्तूबर 2025 को ये शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हो रहे हैं और स्कूल प्रबंधन द्वारा इनके लिए विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल