Uttrakhand

हरीश बने आईसीएफआरई के उप महानिदेशक

a

नैनीताल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के पूर्व छात्र डॉ. हरीश गिनवाल को भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) देहरादून का उप महानिदेशक बनाया गया है। परिषद की सचिव ऋचा मिश्रा द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है।

डॉ. गिनवाल इससे पूर्व जबलपुर स्थित परिषद के संस्थान में निदेशक रहे हैं। उन्होंने डीएसबी परिसर से वानिकी विषय में स्नातकोत्तर किया तथा वानिकी अनुसंधान से जुड़ी शैक्षणिक गतिविधियों के सिलसिले में कई देशों की शैक्षणिक यात्राएं भी की हैं। डॉ. एचसीएस गिनवाल की इस उपलब्धि पर परिसर से जुड़े शिक्षकों के संगठन कूटा यानी कुमाऊं विवि शिक्षक संघ ने उन्हें विश्वविद्यालय का गौरव बताया है।

कुमाऊं विवि के एलुमनी सेल यानी पूर्व छात्रों के संगठन अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी, संकायाध्यक्ष प्रो. जीत राम, प्रो. आशीष तिवारी सहित डॉ. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू, डॉ. दीपक, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पैनी, डॉ. दीपिका, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग, डॉ. दीपिका पंत और डॉ. रितेश साह ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top