Sports

हारिस ने AITA नेशनल टेनिस टूर्नामेंट में एकल एवं डबल्स दोनों में खि़ताब अपने नाम किया

हारिस खान

प्रयागराज, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । संत जोसफ कॉलेज के कक्षा 7 के छात्र हारिस खान ने नई दिल्ली में 8 से 13 सितम्बर तक आयोजित AITA (चैम्पियनशिप सीरीज-7) अंडर-12 एवं अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-12 का एकल और अंडर-14 में डबल्स का खि़ताब अपने नाम किया। हारिस ने अंडर-12 फाइनल में प्रतियोगिता के सेकेण्ड सीडेड हरियाणा के एकम मोहिन्दर को 6-0, 6-0 से सीधे सेटों से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।अंडर-14 के डबल्स इवेंट में अपने पार्टनर हरियाणा के आयुष काले के साथ दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में दिल्ली के कनिष्क एवं कीरिश धनखर की जोड़ी को 6-1, 6-3 से सीधे सेटों से हराकर डबल्स का खि़ताब अपने नाम कर उपलब्धि हासिल की।उनकी इन उपलब्धियों पर उनके कोच असद इकबाल और सैफ इकबाल ने बधाई देते हुए आने वाले टूर्नामेंट में ऐसे ही प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी। उन्होंने बताया कि इस जीत के साथ हारिस ने अपने टेनिस करियर का सातवां AITA चैम्पियनशिप का खि़ताब जीत लिया।इसके साथ ही बीते कल शुक्रवार को ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) द्वारा जारी की गई नेशनल टेनिस रैंकिंग में अंडर-12 में हारिस खान ने नेशनल में 18वाँ स्थान प्राप्त किया है। वह प्रदेश से इस रैंकिंग में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में प्रथम स्थान पर हैं, जिससे उन्होंने प्रयागराज और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top