
हरिद्वार, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)प्रमेंद्र डोबाल रविवार को कांवड के रंग में रंगे हुए नजर आए। उन्होंने अपने मातहत पुलिस ऑफिसर्स के साथ जल लेकर जा रहे कांवड़ियों पर जहां पुष्प वर्षा कर व फूलों के हार पहना कर स्वागत किया वहीं उन्होंने कांवेडियो को फल, शीतल पेय व पेयजल वितरण कर उनको यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दी। डोबाल ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई भी की और उन्हें सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
