Uttrakhand

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

योगी आदित्यनाथ से भेंट करते त्रिवेंद्र रावत

हरिद्वार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े विकास के महत्त्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा की।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भेंट के दौरान इकबालपुर-नागल सिंचाई परियोजना पर चर्चा करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परियोजना को लेकर पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित प्रस्ताव का उल्लेख करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि इसे केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के समक्ष शीघ्रता से प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से दोनों राज्यों की सीमा पर बसे लगभग पांच लाख नागरिकों को सिंचाई, कृषि एवं जल आपूर्ति के क्षेत्र में प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।

सांसद रावत ने लिब्बरहेड़ी नहर पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल की स्थिति पर भी मुख्यमंत्री योगी का ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने से किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और इसके शीघ्र पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के समन्वित विकास के लिए संवाद और सहयोग की भावना अत्यंत आवश्यक है। यह पहल न केवल कृषि और सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करेगी, बल्कि दोनों राज्यों के आपसी समन्वय को भी नई दिशा प्रदान करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top