
हरिद्वार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार सांसद व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तराखंड में रेलवे से जुड़ी विकासपरक योजनाओं पर चर्चा करते हुए सांसद रावत ने प्रदेश के पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्रों में रेल संपर्क को सुदृढ़ करने, रेल पर्यटन को बढ़ावा देने, तथा देवभूमि के तीर्थस्थलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में विशेष पहल पर बल दिया।
भेंट के दौरान सांसद रावत ने लक्सर, रुड़की और देहरादून क्षेत्र की रेल सेवाओं से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर भी चर्चा की। रेल मंत्री ने सभी विषयों को प्राथमिकता के साथ समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रावत ने देवभूमि उत्तराखंड के महिला स्वयं सहायता समूह मातृशक्ति द्वारा तैयार हस्तनिर्मित स्वदेशी उत्पाद केंद्रीय मंत्री को भेंट किए।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला