
उत्तरकाशी, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वयोवृद्ध हरि सिंह राणा के जीवनवृत्त व उनके कार्यों पर आधारित लघु स्मारिका का हनुमान मंदिर में विमोचन किया ।
रविवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी स्थित हनुमान मंदिर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 91 वर्षी वयोवृद्ध हरि सिंह राणा पूर्व ब्लॉक प्रमुख डुंडा, अध्यक्ष अष्टादश महापुराण यज्ञ समिति हनुमान मंदिर उत्तरकाशी आधारित लघु स्मारिका विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान एवं विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, वैष्णव संत राघवानन्द महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्मारिका का विमोचन किया। श्री राणा के जीवनवृत्त व उनके कार्यों पर आधारित लघु स्मारिका के विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि आज का यह आयोजन समाज और संस्कृति के प्रति हमारी आस्था, परंपरा और संगठन की भावना का प्रतीक है।
हरि सिंह राणा की यह स्मारिका केवल एक प्रकाशन नहीं, बल्कि धर्म, सेवा और सामाजिक जागरूकता के समन्वय का प्रतीक बन गई है। स्मारिका विमोचन के इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की सहभागिता ने यह स्पष्ट किया कि जब समाज अपने मूल्यों से जुड़ता है, तो सांस्कृतिक चेतना और सामूहिक शक्ति दोनों प्रबल होती हैं।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि राणा के जीवन पर आधारित व अष्टादश महापुराण समिति के कार्यों का यह स्मारिका एक अभिलेख है जिसे जनपद मुख्यालय के सभी लाइब्रेरी व शैक्षणिक संस्थानों में उपलब्ध करना चाहिए ताकि अधिकाधिक लोग इनके जीवन से प्रेरणा ले सके।
बता दें कि हरि सिंह राणा उत्तरकाशी जिले की सक्रिय राजनीति से लंबे समय तक जुडे रहे। इसके साथ -साथ उत्तरकशी जिला मुख्यालय में बड़े -बड़े धार्मिक आयोजन करवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे है। इस अवसर पर हरि सिंह राणा केजीवनवृत्त व उनके कार्यों आधारित लघु स्मारिका का के प्रकाशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर शिक्षक शंभू प्रसाद नौटियाल की सराहना की गई है।
इस मौके पर सुभाष चन्द्र सोनी, आचार्य राम गोपाल पैन्यूली, प्रभावती गौड़, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, जयेंद्री राणा, प्रताप पोखरियाल, ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर, प्रेम सिंह पंवार, जीतवर सिंह नेगी, विश्वनाथ के पुजारी अजय पुरी, गोपाल सिंह राणा,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूडा, राजेन्द्र सिंह रावत, मनीष राणा,समेत भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने किया।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
