
हरदोई, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । शाहाबाद काेतवाली इलाके में शनिवार काे एक बुजुर्ग चाैकीदार का शव उसकी झाेपड़ी के पास मिला है। पुलिस ने मामले काे संदिग्ध मानकर शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
सीओ ने बताया कि मृतक की पहचान हुसेपुर निवासी तेजा (65) के रूप में हुई है। वह सीमेंट ब्रिक फील्ड में चौकीदारी करता था। शनिवार काे चाैकीदार की लाश उसकी झोपड़ी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम नें साक्ष्य जुटाते हुए शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।———
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
