Uttar Pradesh

हरदोई : 86 धान क्रय केंद्रों पर दो लाख 33 हजार मीट्रिक टन होगी धान खरीद

86 धान क्रय केंद्रों पर दो लाख 33 हजार मीट्रिक टन होगी धान खरीद, किसानों को मिलेगा एम एस पी का लाभ

हरदोई, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो लाख 33 हजार मीट्रिक टन धान खरीद की जाएगी, जिसके लिए पांच क्रय एजेंसियाें के 86 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी निहारिका ने बुधवार को बताया कि किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने की तैयारी शुरू हो गई है। एक अक्टूबर से धान खरीद की शुरुआत होगी। इसे लेकर शासन ने धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि जिले में एक लाख 88 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की बोआई की गई है। शासन ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत 69 रुपये प्रति क्विंटल रुपये की वृद्धि की है, जिससे किसानों को खरीफ वर्ष में सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान का समर्थन मूल्य 2,389 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। शासन ने एक अक्टूबर से पहले सरकारी क्रय केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन की ओर से क्रय केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एक अक्टूबर से सरकारी धान खरीद की शुरुआत होने की उम्मीद है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले में पांच क्रय एजेंसियों के लिए 86 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें विपणन शाखा के 34, पीसीएफ के 25, यूपीएसएस के 10, भारतीय खाद्य निगम के एक, पीसीयू के 16 क्रय केंद्र शामिल हैं। सभी क्रय केंद्रों पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। किसान सरकारी केंद्र पर धान की बिक्री करने को लेकर खाद्य विभाग की वेबसाइट पर पंजीयन करा सकते हैं।————–

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top