Madhya Pradesh

हरदा : पानी की टंकी बनी शो पीस, इधर-उधर से पानी लाने को मजबूर लोग

पानी की टंकी।

हरदा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के हरदा जिले के नगर परिषद टिमरनी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 सरदार कॉलोनी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्थानांतरण करके वार्ड क्रमांक 7 में दो किलोमीटर दूर कर दी गई है। जिसके कारण वार्ड के लोगों को राशन लाने में काफी दिक्कत हो रही है। वार्ड वासियों की परेशानी और सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुकान के स्थानांतरण की कार्यवाही नहीं की गई है। पेयजल, सड़क, नाली, प्रकाश और पार्क आदि की समस्या है। जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। परेशान लोग आवाज उठाते हुए जिसे दबा दिया जाता है। यही वजह है कि पिछले कई वर्षों से समस्या बनी हुई है। नाली नहीं होने के कारण जगह-जगह जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

पानी की टंकी बनी शोपीस –

वार्ड क्रमांक 1 और 2 के लोगों को नल जल सप्लाई शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी की टंकी बनी है जो शो पीस बनी हुई है। लंबा अर्सा बीत जाने के बाद भी पानी की टंकी चालू नहीं हो पाई है। दोनों वार्ड के लोगों को इधर-उधर से पानी लाना पड़ रहा है। पानी की टंकी को क्यों नहीं चालू किया जा रहा है। इसके पीछे कारण क्या है। यह जांच का विषय बन गया है। गर्मी के दिनों में पानी की समस्या गंभीर हो जाती है। जो हैण्डपंप है वे भी सूख जाते हैं। जिसके कारण दूर से पानी लाना पड़ता है। सरदार कॉलोनी में तो अभी तक पाइपलाइन बिछाने का काम नहीं हो पाया है। जल जीवन मिशन के तहत कार्यों को कराने में महज खाना पूर्ति की गई है। यही वजह है कि पानी की टंकी बने अर्सा बीत जाने के बाद भी नल जल सप्लाई चालू नहीं हो पाई है।

सरदार कॉलोनी में सड़क की समस्या –

सरदार कॉलोनी में सड़क की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। आवागमन में काफी दिक्कत होती है। रास्ते के लिए जमीन की व्यवस्था बड़ी मुश्किल से होने के बाद डब्लयू.बी.एम. सड़क बनवाई गई। फिर भी कीचड़ की समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। स्कूली बच्चों और वार्ड के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नाली नहीं होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर बने गड्ढों में इकट्ठा है, जो सड़कर बदबू देने के अलावा आवागमन में परेशानी का सबब बना हुआ है।

नगर परिषद, टिमरनी पूर्व उपाध्यक्ष, रमेश तिवारी का कहना है कि वार्ड से शासकीय उचित मूल्य की दुकान 2 किलोमीटर दूर वार्ड क्रमांक 7 में कर दिए जाने से लोग परेशान है सड़क, नाली, प्रकाश जैसी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है इससे वार्ड के लोगों की परेशानी लंबे समय से बनी हुई है मांग करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

टिमरनी नगर परिषद, अध्यक्ष, देवेंद्र भारद्वाज का कहना है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्थानांतरित करने का मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है। इस संबंध में एस.डी.एम. से चर्चा करके उचित मूल्य की दुकान यथावत संचालित करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

————–

(Udaipur Kiran) / Pramod Somani

Most Popular

To Top