

हरदा, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पैदल यात्रियों की आवाजाही के लिए हरदा जिले की विभिन्न सड़कों पर बनाए गए फुटपाथ कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। कहीं दुपहिया व चारपहिया वाहनों की पार्किंग। कहीं अस्थायी कपड़े व चप्पल की दुकानें। कहीं दुकानदार के बड़े-बड़े बोर्ड। कहीं भिखारियों को आसन लगाकर भीख मांगते व शराबियों को फुटपाथ पर ही सोते देखा जा सकता है। जिन पैदल यात्रियों की आवाजाही के लिए ये फुटपाथ बनाए गए हैं, बस उन्हीं के लिए ये उपलब्ध नहीं है।
व्यापारियों ने फुटपाथ तक को नहीं छोड़ा –
व्यापार के लिए ज्यादा से ज्यादा जगह की भूख में व्यापारियों ने फुटपाथ तक को नहीं छोड़ा है, जिसका नतीजा यह है कि शहर की किसी भी सड़क पर फुटपाथ नाम की कोई सुविधा नजर नहीं आ रही है। शहर की पुरानी बसाहट वाली मुख्य सड़कों व बाजारों को छोड़ दीजिए। नई और चौड़ी सड़कों में भी अवैध कब्जों के चलते फुटपाथ नाम की कोई सुविधा नहीं रह गई है। शहर में वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या से शहर की सड़कें वैसे भी छोटी हो चुकी हैं। ऊपर से सड़क के दोनो ओर वाहन और विक्रय सामग्रियों के रखने के कारण पैदल यात्रियों के लिए जगह ही नहीं बच पाती और उन्हें सड़क के बीच में चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कुल मिलाकर शहर की जो व्यवस्था है उसके अनुसार पैदल यात्रियों को सड़क पर अपनी सुरक्षा का ध्यान स्वयं रखना होगा।
स्थानीय प्रशासन की कोई जवाबदेही नहीं है -चौहान
डी.एस.चौहान का कहना है कि घंटाघर चौक से लेकर चांडक चौराह होते हुए नारायण टॉकिज तक सड़क के दोनों ओर दुकानदारों की सामग्री, ग्राहकों के वाहन व छोटे व अस्थायी दुकानदारों के सामानों की बिक्री के लिए नजर आ जाएगी। पोस्ट आफिस, प्रताप टॉकिज और अनेक स्थानों टपों को किराये से दे रखी है। कुछ नेताओं द्वारा फुटपाथ पर पान दुकान, चाट के ठेले और फल व खिलौनों की दुकानें किराये पर दे रखी हैं। अनेक चौक चौराहों सामने फुटपाथ तो है, लेकिन यहां भी अस्थायी दुकानों से कोई जगह नहीं बची है। सभ दुकानों के सामने ग्राहकों की गाड़ियां खड़ी रहती हैं।
वाहनों के सर्विसिंग सेंटरों ने फुटपाथ को निगला –
बड़े मंदिर से लेकर शिवाजी चौक तक सड़क तो शिमला मार्केट कहलाता है। यहां सड़क के दोनों ओर फुटपाथ नहीं रह गया है। नारायण टाकिज चौक से लेकर रेल्वे स्टेशन रोड तक दुपहिया और चारपहिया वाहनों के सर्विसिंग सेंटरों ने फुटपाथ को निगल लिया है। पंचर की दुकानें व मैकेनिकों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं।
हरदा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार का कहना है कि इस संदर्भ में तीन बार फोन लगाया गया, लेकिन उनके द्वारा मेरे पास अभी समय नहीं हैं, बात करने का ।
————————————————————-
(Udaipur Kiran) / Pramod Somani
