Madhya Pradesh

हरदाः स्टीयरिंग फेल होने के बाद खेत में उतरी यात्रियों से भरी बस, ड्राइवर और सहायक फरार

स्टीयरिंग फेल होने के बाद खेत में उतरी यात्रियों से भरी बस

हरदा, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के हरदा जिले में साेमवार सुबह एक बस हादसा हाे गया। यहां यात्रियाें से भरी बस का स्टेयरिंग फेल हाेने के बाद अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे खेत में उतर गई। हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि काेई बड़ा हादसा नहीं हुआ। चार यात्रियाें काे चाेटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए जिलस अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे हुआ। हरदा से खालवा जा रही बस नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर गांगला गांव के पास संस्कृति वेयरहाउस के पास खेत में उतर गई। यात्रियों के मुताबिक बस सड़क पर बने पानी से भरे गड्ढे में गई। इस दौरान स्टीयरिंग फेल हो गया और बस खेत में जा उतरी। खेत में लगे एक पेड़ से टकराने के कारण बस पलटने से बच गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर और सहायक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने यात्रियों की मदद की। उन्होंने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की। हादसे में चार लोगों को चोटें आईं। घायलों में सुनीता (46) पूजा (38) सुरेश सोलंकी (60) और उनकी पत्नी उमा बाई (52) शामिल हैं। सभी काे इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top