Chhattisgarh

कड़ी मेहनत, नवाचार से बनती है विशेष पहचान: अनिल प्रसाद सोनी

रुद्री पालिटेक्निक में अभियंता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं छात्र।

धमतरी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भोपाल राव पवार शासकीय पालिटेक्निक रुद्री धमतरी में सोमवार को अभियंता दिवस एवं रजत जयंती समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि अनिल प्रसाद सोनी डिविजनल इंजीनियर सीएसपीडीएल धमतरी ने कहा कि मैंने भी इसी संस्थान से डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किया। इसके बाद सीएसईबी में नियुक्त हुआ। वर्तमान में धमतरी में डिविजनल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। कड़ी मेहनत, नवाचार एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ उत्कृष्ट अभियंता बना जा सकता है।

इस कार्यक्रम में पालिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए इंजीनियर्स की जय का नारा भी लगाया। इस कार्यक्रम में संस्थान के पूर्व छात्र भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य अमित मिश्रा विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता कुंदन कुमार एवं आभार प्रदर्शन डाली डनसेना ने किया। इस अवसर पर जयप्रकाश डड़सेना, पंकज सिन्हा, सिकंदर कुमार, लाजिम कुर्रे, डा उमेश सिन्हा, मुकेश कुमार केसरी, गोहद राम साहू सहित अन्य कर्मचारी एवं छात्र -छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top