Haryana

हिसार : रेफ्रिजरेशन के गोदाम में लगी भयानक आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख

विकास रेफ्रिजरेशन के मालिक धनी राम गोदाम में आग से जले सामान को दिखाते हुए।

गोदाम मालिक ने दमकल विभाग के कर्मियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

दमकल केंद्र का फोन व कार्यालय का गेट मिला बंद, मार्केट कमेटी में दमकल कर्मी

मिले नशे में

हिसार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कस्बा बरवाला के वार्ड नं.11 गुरुद्वारा

सिंह सभा के पास स्थित विकास रेफ्रिजरेशन नामक गोदाम में अचानक आग लग गई। मौके पर फायर

ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आकर इस आग पर काबू पाया परंतु तब तक विकास रेफ्रिजरेशन

में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना की सूचना पाकर डायल 112 की टीम और

पुलिस मौके पर पहुंची। उधर, गोदाम मालिक का आरोप है कि सूचना देने के लिए दमकल विभाग

में फोन किया तो वह बंद मिला, खुद कार्यालय गया तो कार्यालय बंद मिला। इतना ही नहीं

मार्केट कमेटी फायर कार्यालय गया तो वहां कर्मचारी नशे की हालत में मिले। इसके बाद

मैं खुद दमकल गाड़ी को लेकर मौके पर पहुंचा।

उन्होंने कहा कि दमकल गाड़ियों समय पर

आती तो इतना ही नुकसान नहीं होता। नगरपालिका चेयरमेन रमेश बैटरीवाला, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन पवन शर्मा तथा

भाजपा नेता कृष्ण वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पटाखों से निकली

चिंगारी से इस आग के लगने का कारण बताया जा रहा है। विकास रेफ्रिजरेशन के मालिक गांव

ढाणी खान बहादुर निवासी धनीराम ने शुक्रवार काे बताया कि वे गुरुवार शाम को लगभग साढ़े 7 बजे अपने

गोदाम विकास रेफ्रिजरेशन को संभालकर ताले वगैरह लगाकर अपने घर गांव ढाणी खानबहादुर

चला गया था। रात्रि लगभग 11 बजे इस गोदाम के पड़ोसी जोधा ने गोदाम में आग लगने की सूचना

फोन पर दी। मौके पर आकर पाया तो गोदाम में आग लगी हुई थी। हैंडल नीचे गिराकर बिजली

काटी गई।

गोदाम मालिक खुद अग्निशमन गाड़ी चलाकर लाया

धनीराम का आरोप है कि नगरपालिका फायर ब्रिगेड कार्यालय को फोन किया तो फोन

बंद मिला और फायर ब्रिगेड कार्यालय में गए तो कार्यालय बंद मिला और कार्यालय की लाइट

भी बंद मिली। फिर मार्केट कमेटी फायर ब्रिगेड कार्यालय गए तो फायर ब्रिगेड कर्मचारी

शराब के नशे में मिला। फायर ब्रिगेड की गाड़ी स्वयं धनी राम ने चला कर बाहर निकाली

व फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी भी कम था। फायर ब्रिगेड बरवाला की गाड़ी मौके पर

पहुंचने से पहले ही फायर ब्रिगेड उकलाना की गाड़ी आ गई। फायर ब्रिगेड हिसार की गाड़ी

भी मौके पर पहुंच गई।

करीब 35 लाख रुपये का नुकसान

अथक प्रयासों के चलते रात्रि लगभग तीन बजे गोदाम में लगी आग बुझ पाई, परंतु

तब तक गोदाम में रखा सारा सामान फ्रिज, एसी, कूलर, वाशिंग मशीन, ओवन, डी फ्रिज, वाटर

कूलर, डिस्पेंसर, कंप्रेशर व बाइक जलकर राख हो गया। इस आग से विकास रेफ्रिजरेशन के

मालिक धनी राम को लगभग 35 लाख रुपये के सामान जलने से नुकसान होने का आंकलन किया गया

है। अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर समय पर पहुंच जाती तो आग से इतना बड़ा नुकसान

ना होता। बरवाला शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने सरकार व प्रशासन से विकास रेफ्रिजरेशन

के मालिक धनी राम को गोदाम में आग लगने की एवज में तुरंत प्रभाव से आर्थिक मुआवजा प्रदान

किए जाने की मांग की है ताकि वो अपनी दुकानदारी का काम दोबारा से चालू कर सके।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top