Uttrakhand

भाजपा सरकार हटने तक नहीं पहनूंगा माला : हरक सिंह रावत

पूर्व मंत्री  हरक सिंह रावत कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते ।

देहरादून, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि वह उत्तराखंड से भाजपा सरकार को हटाने तक माला नहीं पहनेंगे। उन्होंने सरकार की जांच एजेंसियों को चुनौती देते हुए अपने अभियान को और तेज करने की बात कही।शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में हरक सिंह रावत ने कहा कि एनएसयूआई के लोग माला पहना रहे थे लेकिन मैंने मना कर दिया हूं। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश से भाजपा सरकार को हटाने तक माला नहीं पहनेंगे। उन्हाेंने कहा कि हरक सिंह रावत सरकार के किसी भी जांच एजेंसी से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि,’मैं मरना पंसद करुंगा लेकिन इस सरकार के सामने झुकना पंसद नहीं करुंगा।’ रावत ने दावा किया कि चंदा देने में सबसे ज्यादा योगदान तत्कालीन मुख्यमंत्री का था, उसके बाद उनका नाम आता है। यह जांच का विषय है। सरकार इसकी जांच कराएं। उल्लेखनीय है कि हरक सिंह रावत ने हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिन पहले ही भाजपा सरकार को चंदा देने को लेकर आरोप लगाया था। हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर भी निशाना साथा था।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top