
हापुड़, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में हापुड़ जिले की पिलखुवा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो और युवक गिरफ्तार हुए हैं उनके पास से 2.5 किलोग्राम अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बुधवार काे बताया कि दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद जनपद और इससे सटे अन्य जिलों की सीमा क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पिलखुवा पुलिस ने हिंडालपुर बंबा पुलिया के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास मौजूद एक ड्रम से 37 किलो खतरनाक हाइड्रोफ्लोरिक एसिड बरामद किया।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि यह एसिड उसने कुछ देर पहले ही खरीदा था और वह यहां किसी वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रासायनिक पदार्थ को सील कर प्रयोगशाला भेज दिया है।
इसी तरह आरकेजी स्कूल के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके बैग से 2.5 किलोग्राम तेज गंध वाला पाउडर मिला जो जांच में (गंधक) सल्फर निकला।
पूछताछ में युवकों ने अपना पता व नाम सीतापुर जिले के कपसा कला गांव निवासी शोभित कुमार और विजेंद्र सिंह बताया। पुलिस ने शोभित से डेढ़ किलो और विजेंद्र से 1 किलो सल्फर बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि वह यह गंधक हरियाणा के हिसार से लाए थे। वह इसका उपयोग खेतों में आवारा पशुओं को भगाने के लिए धमाका करने में करते हैं। जब उनसे वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र मांगा गया तो वे दिखा नहीं सके। दोनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक