
गुवाहाटी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि “मंगलमूर्ति बाबा श्रीगणेश के आशीर्वाद से प्रत्येक के जीवन का हर मार्ग आलोकित हो।”
मुख्यमंत्री ने संदेश में आगे लिखा—
“हर शुभ का आरंभ वही, हर अधर्म का अंत वही।
वक्रतुंड, एकदंत, गजानन, लंबोदर, विनायक, मंगलमूर्ति, विघ्नहर्ता – वही।
नाम अनेक, शक्ति और स्वरूप एक – जो पाप का विनाश कर धर्म का दीप जलाए, वो गणपति सदा हमारी राह दिखाए।”
अंत में उन्होंने श्रद्धा और उत्साह के साथ जयकारा लगाते हुए कहा— “गणपति बप्पा मोरया!”
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
