RAJASTHAN

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शुभकामनाएं

सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में सीएम शर्मा।
पीएम मोदी

जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखते हुए प्रधानमंत्री को माँ भारती का अनन्य उपासक, सनातन संस्कृति का संरक्षक और विकसित भारत का शिल्पकार बताया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- मां भारती के अनन्य उपासक, सनातन संस्कृति के संरक्षक तथा विकसित भारत के शिल्पकार, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रभु की असीम अनुकंपा से आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और मंगलमय जीवन की प्राप्ति हो। आपके यशस्वी नेतृत्व में मां भारती की कीर्ति निरंतर बढ़ती रहे और समस्त देशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और खुशहाली से आलोकित रहे, यही मंगलकामना है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में श्रमदान किया। साथ ही ‘स्वच्छ राजस्थान, विकसित राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने हेतु निरंतर समर्पित सफाईकर्मियों को सम्मानित कर उनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए सभी का अभिनंदन व्यक्त किया। इस अवसर पर स्टेट स्वराज एवं वेस्ट वॉटर पॉलिसी 2025 पुस्तिका का विमोचन किया और उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। आप सभी से अपील है कि स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं, अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग करें और इस जन आंदोलन से जुड़कर स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध राजस्थान के निर्माण में योगदान दें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top