जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । तिरथ नगर में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक बैठक आयोजित कर भारत द्वारा चांदीपुर से बुधवार को किए गए अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण पर गर्व और खुशी प्रकट की। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता आर.एल. कैथ ने की। उन्होंने इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम बताया और कहा कि यह सफलता देश की बढ़ती रक्षा शक्ति और तकनीकी क्षमता का प्रतीक है। उन्होंने जोर दिया कि मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
बैठक में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और इस मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई दी गई। कार्यकर्ताओं ने उनके समर्पण और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को देश की रक्षा और तकनीकी उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी। बैठक में प्रमुख रूप से बुबेश शर्मा, हितेश शर्मा, प्रदीप सिंह, रमन कुमार, विजय कुमार और राजेश बर्गोत्रा उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
